पथरोटा के बकरी फार्म क्षेत्र में निकाला कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Post by: Rohit Nage

Cobra taken out in goat farm area of ​​Pathrota, rescued and released in the forest.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शहर से सटे पथरोटा ग्राम के बकरी फार्म क्षेत्र में एक घर में कोबरा मिला है। सर्प मित्र आमिर कुरैशी और उनकी टीम ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।

सोमवार दिन में करीब 11:30 पथरोटा ग्राम के बकरी फार्म परिसर में रहने वाले भरत कुशवाहा ने सर्प मित्र आमिर कुरैशी को सूचना दी कि उनके घर के पास सांप दिखाई दिया है।

इसके बाद सर्पमित्र आमिर कुरेशी एवं उनके साथियों ने पहुंचकर कोबरा सांप कर रेस्क्यू किया। इसके पश्चात वन विभाग को सूचना देकर पास के जंगलों में ले जाकर सुरक्षित रूप से उसे रिलीज कर दिया गया।

error: Content is protected !!