Weather forecast: अचानक मौसम में घुली ठंडक, हल्की बूंदाबादी भी शुरू

Weather forecast: अचानक मौसम में घुली ठंडक, हल्की बूंदाबादी भी शुरू

अगले दो दिनों तक बादल बने रहेंगे

होशंगाबाद। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ शुक्रवार को मौसम (Weather) ने करवट ली। हवा की दिशा भी बदल गई। आसमान में हल्के बादल छाए। धूप कमजोर होने से दोपहर में पारा नीचे आया। बदलाव के बीच शहर में शुक्रवार की सुबह सर्दी कम रही। लेकिन बादलों के आने के साथ ही हवा में हल्की सर्दी घुलने लगी थी वहीं सर्दी बढ गई थी। आज शनिवार से लगातार हल्की बूदंाबादी और बादल के कारण ठंड रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा का लो.प्रेशर एरिया बना है। इससे वहां से नमी मिल रही है। नमी मिलने से बादल आए हैं। एक दो दिन और यह बादल रहेंगे।

पचमढ़ी-हाेशंगाबाद के रात के तापमान में 13 डिग्री का अंतर
पचमढ़ी (Pachmadhi) में रात में ठंड रही है। पचमढ़ी में रात का तापमान 6.6 डिग्री रहा। हाेशंगाबाद और पचमढ़ी के रात के तापमान में 13 डिग्री का अंतर है। पचमढ़ी का दिन का तापमान 23.6 डिग्री रहा है। यहां दिन में ठंडक रही है।

वेदर फोरकास्ट
ठंड 20 दिसंबर से ज्यादा महसूस हाेगी। इस समय उत्तर से हवाएं भी तेज आएंगी। ठंड का असर 15 मार्च तक रहने के आसार हैं। यानी करीब 90 दिन ठंड का सीजन रह सकता है। पश्चिमी विक्षाेभ के कारण माैसम बदलने के आसार हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!