उत्तर की सर्द हवाएं लगातार ठिठुरन बढ़ा रही, इस सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

Post by: Rohit Nage

Cold winds from the north are continuously increasing the chill, the weather will remain like this this week.

इटारसी। उत्तर की सर्द हवाएं लगातार ठिठुरन बढ़ा रही हैं। तापमान नीचे जा रहा है, इससे लगता है कि दिसंबर काफी ठंडा होने वाला है और नवंबर के इस अंतिम सप्ताह में मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने वाला है। दरअसल उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पडऩे लगी है और उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं ने यहां का तापमान भी गिरा दिया है।

इटारसी का तापमान आज निम्रतम 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रहा। अगले पांच दिनों तक यहां का तापमान कमोवेश ऊपर-नीचे होता रहेगा, लेकिन इसमें अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार इटारसी का अगले पांच दिनों के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की और निम्रतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

अभी और बढ़ेगी सर्दी

उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ा दी है। इस माह का यह अंतिम सप्ताह लगभग ऐसा ही रहे वाला है। आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट आने से ठंड और कोहरे का मौसम बना रह सकता है। इन दिनों सुबह और रात के वक्त कोहरा देखा जा रहा है। उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण वहां की सर्द हवाओं ने तापमान में गिरावट दर्ज करायी है और आने वाले दिनों में शीतलहर चलने के आसार बन रहे हैं।

error: Content is protected !!