कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन की तैयारियों का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन की तैयारियों का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 14 जून को सिवनी मालवा के बीज निगम केंद्र में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने सिवनीमालवा पहुंचकर यहां विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था, हेलीपेड, मंच व्यवस्था, मंच संचालन, पार्किंग, वाहन, सेक्टर, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति आदि का बारीकी से निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अधिकारियों के साथ बैठक भी कर कलेक्टर श्री सिंह ने विभागों को दायित्व सौंपे। कार्यक्रम में कृषि, वन, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, एनआरएलएम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल जीवन मिशन, सामाजिक न्याय आदि विभागों द्वारा योजनाओं पर केंद्रित विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएं।

निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और शिलान्यास तथा हितग्राहियों के हितलाभ वितरण की भी सभी तैयारियां पूर्ण करें। कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना और मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर के लिए 10 वालंटियर की ड्यूटी भी लगाएं। कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक साज सजावट की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम भी नियोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग करने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम का संचालन किया जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: