Video: कलेक्टर एवं एसपी ने लिया राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा, होमगार्ड जवान तैनात

Video: कलेक्टर एवं एसपी ने लिया राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा, होमगार्ड जवान तैनात

होशंगाबाद। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश व तवा(Tawa), बारना(Barna) एवं बरगी बांध(Barni Bandh) से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। बाढ़ आपदा नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में निचली बस्तियों में जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है वहां प्रशासन, पुलिस व होमगार्ड की टीम द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानो, राहत पुनर्वास केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर(Superintendent of Police Santosh Singh Gaur) द्वारा होशंगाबाद शहर के निचली बस्ती मालाखेड़ी में जलभराव के कारण फंसे लोगो को मोटर बोट से एनडीआरएफ व होमगार्ड की टीम के साथ रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तटीय इलाकों एवं निचली बस्तियों में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

इतने जवानों को किया तैनात

boat
होमगार्ड(Home gard) के 110 जवान एवं एसडीआरएफ(SDRF) के 28 जवानों की टीम द्वारा महिमा नगर से लगभग 400 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसी तरह विकासखंड बाबई के ग्राम बलाभेंट छोटा और बड़ा, चपलासर, पीलीकरार, कीरपुरा से लगभग 70 लोगों को होशंगाबाद के ग्राम जासलपुर से 4 एवं जासलपुर टील से 14 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भोपाल से आई एनडीआरएफ के 30 जवानों की टीम द्वारा होशंगाबाद के ग्राम बांद्राभान, देवबसेरा, घानाबड, रामजीबाबा पर फंसे लगभग 80 लोगों को एवं होशंगाबाद के संजय नगर कॉलोनी में लगभग 20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इटारसी के ग्राम पहानबर्री में डीआरसी केंद्र एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिले में निचली बस्ती एवं तटीय इलाकों में राहत एवं बचाव का कार्य लगातार जारी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!