कलेक्टर धनंजय सिंह ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

कलेक्टर धनंजय सिंह ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, टीकाकरण अवश्य कराएं

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Covid Vaccination Campaign) तेजी से जारी है। बुधवार 24 मार्च को कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद कलेक्टर ने आधा घंटा वेटिंग रूम में बिताया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड़ वैक्सीन पूरी तरह सुरिक्षत है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे अपनी बारी आने पर कोविड़ वैक्सीन अवश्य लगाएं तथा स्वयं व अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरिक्षत करें। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य आवश्यक सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल (Health officer Doctor Dinesh Kaushal), सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहरवार (Civil Surgeon Dr. Dinesh Deharwar), जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ (District Vaccination Officer Dr. Nalini Gaur), तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। जिले में अब तक कुल 46486 हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन लगाएं जा चुके है । जिसमे हैल्थ केयर वर्करों में 7018 लोगो को प्रथम डोज एवं 5684 सेकंड डोज़ लगाया गया है । इसी तरह फ्रंट लाइन वर्कर में 6217 लोगों को प्रथम डोज़ एवं 3876 सेकण्ड डोज़ ,45 से 59 वर्ष आयु के 1195 कोमर्बिड नागरिकों को एवं 60 वर्ष व अधिक उम्र के 22526 हितग्राहियों को कोविड 19 वैक्सीन लगाए गए है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: