अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए- कलेक्टर सिंह

Post by: Poonam Soni

कलेक्टर ने किया भोपाल तिराहे का औचक निरीक्षण

होशंगाबाद। संभाग मुख्यालय पर सौंदर्यीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत भोपाल तिराहे को सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने आज भोपाल तिराहे का निरीक्षण किया और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेकर अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि यातायात बाधित होने वाले प्रमुख मार्गो व स्थानों को चिन्हित कर ऐसे मार्गों पर शीघ्र ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुधारें तथा यातायात का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ये निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सड़क निर्माण से जुड़े विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर उपस्थित रहे।

भोपाल तिराहे का होगा सौंदर्यीकरण
कलेक्टर ने भोपाल तिराहे के सौंदर्यकरण किए जाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करने निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए। उन्होंने बेतरतीब तरह से लगी गुमठियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए मार्ग पर रेडियम लगाने के निर्देश सड़क विकास निगम को दिए।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए बनाएं कार्ययोजना
कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए एसडीएम , मुख्य नगरपालिका अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी , थाना प्रभारी यातायात व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की जाए एवं उस पर प्रभावी तरीके से अमल करें। इस दौरान एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh), एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!