कलेक्टर ने किया शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

– साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर यहां स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर (Collectorate Office Complex) का भ्रमण कर साफ सफाई की स्थिति देखी।उन्होंने कार्यालय परिसर के पीछे लगी झाडिय़ों को हटाकर इस स्थान को व्यवस्थित किए जाने के निर्देश नगर पालिका को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कार्यालय जिला शहरी विकास प्राधिकरण, कार्यालय जनाभियान परिषद एवं कैंटीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में नियमित साफ सफाई किए जाने एवं यहां शौचालय बनाने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में खड़े खराब वाहनों के साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों से ऐसे वाहनों की जानकारी प्राप्त कर उनके अपलेखन व नीलामी की कार्रवाई एक माह में पूर्ण कराएं।

Cillector visit 2
कलेक्टर ने जिला पंचायत कार्यालय में विभिन्न विभागीय शाखाओं का निरीक्षण किया। उपसंचालक सामाजिक न्याय को कार्यालय में सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा पुराने अभिलेखों के विनष्टिकरण के निर्देश दिए। कार्यालय के स्ट्रांग रूम शाखा के निरीक्षण के साथ ही अलमारियों को खोलकर रिकॉर्ड (Records) के संधारण की स्थिति भी देखी। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के संचालन की जानकारी सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम (CEO District Panchayat Manoj Sariam) से प्राप्त की। कार्यालय जिला शिक्षा समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, वन मंडल अधिकारी कार्यालय , कार्यालय पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में भी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने डीपीसी (DPC) कार्यालय में शीघ्र रंग रोगन किए जाने एवं दीवारों पर स्वच्छता प्रेरक नारों को लिखवाने के निर्देश जिला शिक्षा समन्वयक को दिए। उन्होंने कार्यालय वन संरक्षक कार्ययोजना में स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंड अनुसार कार्यवाही नहीं करने पर नाराजी व्यक्त की। उन्होंने कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 एल बी गोस्वामी (LB Goswami) को नोटिस देने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में लापरवाही पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर ड्राफ्ट मैनेजर संतोष शर्मा (Draft Manager Santosh Sharma) एवं कर्मचारी अनिल गौर (Anil Gaur) को नोटिस (Notice) देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों को शीघ्र कार्यालय की व्यवस्थित रंगाई पुताई एवं दीवारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के नारों को लिखवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरपालिका पहुंचकर यहां स्वच्छता की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान कार्यालय में उन्होंने अव्यवस्थित वायरिंग को व्यवस्थित किए जाने एवं रिकॉर्ड का अच्छे से संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका की विभिन्न शाखाओं में स्वच्छता के मानक मापदंडों के अनुरूप कार्यवाही नहीं किए जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने अधीक्षक नगरपालिका प्रशांत जैन (Prashant Jain) को नोटिस देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती वंदना जाट (SDM Smt. Vandana Jat), तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!