- भंडारण और परिवहन में लापरवाही पर समिति प्रबंधकों और केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार ने आज गुरूवार को सिवनी मालवा पहुंचकर यहां खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भंडारण और परिवहन में लापरवाही पर समिति प्रबंधकों और केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। अपने औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने सबसे पहले गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र विपणन सहकारी समिति बनापुरा में गेहूं की तुलाई, भंडारण एवं परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थित ढंग से उपज का भंडारण एवं परिवहन नहीं करने पर समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति लोधड़ी में केंद्र पर बिना स्लॉट बुकिंग के किसान से खरीदी किए पाए जाने तथा भंडारण एवं परिवहन में भी लापरवाही पर समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति भैंसादेह का भी निरीक्षण कर यहां परिवहन में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देशित किया कि केंद्र पर रेडी टू ट्रांसपोर्ट उपज की स्वीकृति पत्र एवं मैपिंग कर शीघ्र परिवहन कराया जाए। अनावश्यक रूप से माल केंद्र पर खुला बिखरा हुआ पड़ा न रहे हैं। खरीदी गई उपज की शीघ्र बैगिंग भी कराएं।
उन्होंने कहा कि समिति द्वारा तुलाई, भंडारण एवं परिवहन के लिए केंद्र पर आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को भुगतान में आवश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर संबंधित अधिकारी एवं समिति प्रबंधक पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिवनी मालवा अनिल जैन, उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री रावत, प्रबंधक वेयर हाउस कॉरपोरेशन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।