कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को दिया चुनावी मंत्र

Rohit Nage

इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने पंचायत चुनावों में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका को अहम बताते हुए उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता एवं जिम्मेदारी से निभाएं और निर्वाचन की सभी पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें।
केसला में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) रिटर्निग ऑफिसर केसला राजीव कहार (Returning Officer Kesla Rajeev Kahar), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ( Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) सहित ब्लॉक केसला के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

30 तक व्यवस्था पूर्ण हों

कलेक्टर श्री सिंह ने 30 दिसंबर तक मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं केंद्र पर बिजली, पेयजल, परिवहन आदि के पुख्ता इंतजाम, मतदान के दिन वोटिंग कार्य समय से प्रारंभ करने और समय पर समाप्त करने के साथ ही सभी सेक्टर अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने को कहा।

टीम में विशेषज्ञ अधिकारी रहे

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मतदान टीम में एक विशेषज्ञ अधिकारी रहे। रिटर्निंग ऑफिसर मतदान टीम को आईडेंटिफाई कर विशेषज्ञ अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी अच्छे से चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि उन्हें निर्वाचन संपन्न कराने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

रिजर्व ईवीएम भी रखें

कलेक्टर ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं सरपंच एवं पंच पद के लिए मत पेटी के माध्यम से होगा। निर्देशित किया कि निर्धारित स्थानों पर रिजर्व ईवीएम भी रखें, ताकि केंद्र पर मशीन खराब होने पर त्वरित बदली जा सके। बैलट यूनिट खराब होने पर बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट खराब होने पर पूरी ईवीएम मशीन चेंज की जाए।

मतदान केन्द्रों की जानकारी ली

कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों से एक-एक कर उनके क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केंद्रों, शैडो एरिया, पहुंच मार्ग एवं केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि केसला में कुल 191 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 47 संवेदनशील हैं। श्री सिंह ने ऐसे मतदान केंद्र जहां पहुंचने में 2 घंटे से अधिक वक्त लगता है, सब सेक्टर बनाने के निर्देश रिटर्निग ऑफिसर केसला को दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!