नर्मदापुरम। कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अध्यक्षों एवं सहायक केंद्र अध्यक्षों की नियुक्ति कर सामग्री वितरण कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक जीवन में एक महत्वपूर्ण सोपान है। छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो, वह अत्यंत स्वस्थ वातावरण में तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें, इस हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा की गई है।
परीक्षा कार्य में लगे हुए लगे हुए शिक्षा विभाग के संपूर्ण अमले को पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करने के निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश के अनुरूप केंद्र अध्यक्षों एवं सहायक केंद्र अध्यक्षों की नियुक्ति रेंडमाइजेशन के आधार पर की है, जिससे परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपादित की जा सके। इस पद्धति में पूर्व से यह निर्धारित नहीं होता कि कौन सा केंद्र अध्यक्ष या सहायक केंद्र अध्यक्ष किस केंद्र पर जाएगा एवं उन्हें जिले में किसी भी केंद्र पर नियुक्त किया जा सकता है।
इस बार परीक्षा में राजस्व विभाग के अमले को भी कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है जो थाने से पेपर निकालना और खोलने की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन कर मोबाइल ऐप के माध्यम से रिपोर्ट करेंगे। जिले की परंपरानुरूप परीक्षाएं पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से हों, शुचिता बनी रहे तथा विभाग के प्रत्येक शिक्षक व कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करें, इस हेतु कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एडीएम डीके सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन को संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था पर कड़ाई से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।