होशंगाबाद। जिले के समस्त स्कूल भवनों और छात्रावासों (hostels) का उचित रखरखाव किया जाए। छात्रावासों में बच्चों के भोजन, पेयजल, विश्राम की उत्तम व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखें।
यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा समन्वयक सर्वे शिक्षा अभियान को दिए हैं। बुधवार को कलेक्टर सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, शासकीय महाविद्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग (Department of Education and Skills) अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग अंतर्गत शालाओं के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम राइस योजना अंतर्गत ऐसे स्कूलों को मैप किया जाए जहां शिक्षकों की कमी तथा आधारभूत सुविधाओं का अभाव, ताकि उन्हें योजना के तहत विकसित कर सर्व सुविधा युक्त बनाया जा सके। उन्होंने 12 नवंबर को आयोजित होने वाले हैं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश जिला समीक्षा समन्वयक को दिए। उन्होंने नोडल प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के प्रकरणों का शीघ्र भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिल सके।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए खेल मैदानों की उपयोगिता सुनिश्चित करने वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरण ग्राम पंचायत, क्लस्टर एवं ब्लॉक लेवल पर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण समन्वयक, महाविद्यालय एवं शिक्षा विभाग को भी जोड़ा जाए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, नोडल प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय डॉ. कामिनी जैन, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले (District Education Officer Arun Kumar Ingle), सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग चंद्रकांता सिंह (Chandrakanta singh) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।