
कलेक्टर ने किया तिलहनी फसलों का निरीक्षण
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन (Collector Saurabh Kumar Suman) एवं उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार (Deputy Director Agriculture Jitendra Kumar) ने फ़ील्ड टीम के साथ चौरई विकासखंड के अनेक ग्रामों का भ्रमण कर फ़सल स्थिति का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission)( तिलहन) योजना अंतर्गत प्रदर्शन फील्ड का निरीक्षण किया। इस वर्ष शासन के निर्देश अनुसार तिलहन फ़सल को बढ़ावा देते हुए छिंदवाड़ा कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं उपसंचालक कृषि के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने जिले में प्रयास करके सरसों फ़सल का क्षेत्र लगभग तीन गुना बढ़ाया जहां पिछले वर्ष तक जिले में सरसों का क्षेत्र लगभग तीन हज़ार हेक्टर था वहीं इस वर्ष जिले में लगभग दस हज़ार हेक्टर क्षेत्र में सरसों लगाया है। जिले के किसानों के अनुसार सरसों की फ़सल से कम पानी कम लागत से अधिक मुनाफ़ा प्राप्त कर सकते हैं। फ़ील्ड विज़िट में फ़सल स्थित बहुत अच्छी पाई गई एवं जि़ले के प्रत्येक ग्राम में सरसों की फसल किसानों ने लगाई है।