कोविड-19 से बचाव के उपाय करने के दिये निर्देश
इटारसी। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) आज सुबह 11 बजे इटारसी पहुंचे और जयस्तंभ चौक पर सायरन बजने के वक्त मौजूद रहे। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) भी थे। इसके बाद कलेक्टर ने जयस्तंभ चौक से तुलसी चौक तक बाजार का निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन को बाजार जैसे भीड़ भरे क्षेत्र में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिये।
इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बाजार में बिना मास्क लगाये लोगों को मास्क लगाने को कहा और कुछ लोगों को मास्क वितरित किये। दुकानदारों से खास सावधानी बरतने को कहा। उनकी दुकान के सामने गोले बनाने के निर्देश भी दिये।
कोविड सेंटर जल्द प्रारंभ करें
कलेक्टर धनंजय सिंह ने यहां अधीक्षक डॉ. एके शिवानी और टीकाकरण प्रभारी डॉ. आरके चौधरी (Vaccination incharge Dr. RK Chaudhary) से अस्पताल में कोरोना के उपचार और टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएमओ भी मौजूद थे। उन्होंने यहां कोविड केयर सेंटर के विषय में पूछा तो बताया कि यहां 18 बेड का सेंटर है, जो फिलहाल बंद है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को कहा कि इसे दो दिन में प्रारंभ करें। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र, टेस्ट सेंटर और फीवर क्लीनिक के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।
रेलवे स्टेशन पर होगी स्क्रीनिंग
कलेक्टर और अपर कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन से शहर में आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान सीएमएचओ, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक सहित अन्य स्थानीय अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक एसके जैन भी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि यहां पिछली बार बेहतर व्यवस्था थी, उसे निरंतर करें और यात्री की स्क्रीनिंग करके फार्म भरवाएं कि वह होम कोरेंटाइन रहेंगे। उसका तापमान नापा जाए और संदिग्ध होने पर सेंपलिंग के लिए कहा जाए।