कलेक्टर ने सिवनी मालवा में सड़कों एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सिवनी मालवा में सड़कों एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

निर्माण कार्यों में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) ने विकासखंड सिवनी मालवा में निर्माण एजेंसियों द्वारा बनाई गई सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) अंतर्गत बनाई गई ग्राम चैतलाए से आगराखुर्द एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई हथनापुर से खपरिया सड़क का मौके पर ही सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच करवाई।कलेक्टर ने खपरिया से भिलाडिया की सडक मेंटेनेंस व ई लोक निर्माण विभाग को उक्त सडक की लागत, निर्माण स्वीकृति की जानकारी की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएंए लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाही पर सब इंजीनियर एवं एसडीओ पर कार्यवाही
एसडीओ लोक निर्माण विभाग आर.एस विश्वकर्मा एवं सब इंजीनियर आर के रघुवंशी को शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य की मौके पर स्वीकृति, लागत एवं अन्य निर्माण संबंधी जानकारी व्यवस्थित ना बताने एवं लापरवाही पाए जाने पर 1 .1 वेतन वृद्धि और असंचई प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!