- – तहसील सहित अन्य कार्यालयों में देखी व्यवस्थाएं
इटारसी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह आज शुक्रवार को इटारसी पहुंचे। उन्होंने यहां पॉलिटेक्निक इटारसी में संचालित आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्वाचन से जुड़े सभी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझें। मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न उत्पन्न होने पर निसंकोच उन्हें पूछे। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को भी सरल रूम में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय में राजस्व एवं आपराधिक प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सुचारू रूप से राजस्व न्यायालय का संचालन करने और समय सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उप पंजीयक कार्यालय इटारसी का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी श्रीमती नीता कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।