कलेक्टर ने किया गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– सुव्यवस्थित ढंग से की जाए जिले में गेहूं खरीदी
– किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो
नर्मदापुरम। जिले में सुव्यवस्थित ढंग से गेहूं खरीदी कार्य किया जाए। गेहूं खरीदी (Wheat purchased) के लिए निर्धारित केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। खरीदी कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज सिवनी मालवा में खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सिवनीमालवा (Seoni Malwa) के ग्राम धर्मकुंडी अंतर्गत पूर्वा वेयरहाउस, पारस वेयर हाउस, ग्राम झकलाय में हरि कृष्णा वेयर हाउस, कृषि उपज मंडी सिवनी मालवा एवं रामदेव वेयर हाउस आदि गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जित गेहूं की मानक गुणवत्ता भी देखी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानक गुणवत्ता के अनुरूप की उपज खरीदी जाए। उन्होंने केंद्रों पर बारदाना, तौल कांटा सहित अन्य आवश्यक लॉजिस्टिक्स (Logistics) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सिवनी मालवा अनिल जैन सहित उपार्जन संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!