सिलारी में उचित मूल्य दुकान एवं वेयरहाउस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सिलारी में उचित मूल्य दुकान एवं वेयरहाउस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

होशंगाबाद। जिले के विकासखंड पिपरिया के ग्राम सिलारी में उचित मूल्य दुकान एवं वेयर हाउस (Warehouse) का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने उचित मूल्य दुकान सिलारी का मौका निरीक्षण कर नवीन राशन पात्रता पर्ची वितरण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा समस्त पात्र हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने आस्था वेयर हाउस का निरीक्षण कर आगामी गेहूं खरीदी के लिए भंडारण की उपलब्धता की स्थिति एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आगामी रबी उपार्जन के दृष्टिगत भंडारण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश स्टेट वेयर हाउसिंग एवं अनुबंधित वेयर हाउस के अधिकारियों के दिए ।वेयर हाउस प्रभारी द्वारा बताया गया कि रबी उपार्जन से पूर्व भंडारण के लिए पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी। उन्होंने एसडीएम (SDM) एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए समुचित पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाए। इस दौरान अधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!