आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के लिए कलेक्टर को आमंत्रित किया

आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के लिए कलेक्टर को आमंत्रित किया

इटारसी। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurdwara Gurusingha Sabha)के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के सहयोग से 28 फरवरी से गांधी मैदान (Gandhi Maidan)पर होने वाली हॉकी प्रतियोगिता के लिए आज सिख (Sikh)समाज का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर (Collector)से मिला और उनको उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया। कलेक्टर ने भी इस पर सहमति दी है।
बता दें, कि 28 मार्च से गांधी मैदान पर अखिल भारतीय श्री गुरु नानकदेव जी ट्राफी (All India Shri Guru Nanak Dev Ji Trophy) का आयोजन सिख-पंजाबी समाज द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के अनेक नामी हॉकी टीमें शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के लिए ही आज सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh)से मुलाकात करके उनको आमंत्रित किया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), पाली जसपाल सिंघ भाटिया (Pali Jaspal Singh Bhatia), जोगिन्दर सिंह (Joginder Singh) के साथ मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) भी कलेक्टर को आमंत्रित करने पहुंचे थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!