कलेक्टर श्री सिंह ने अलमारी खोलकर रिकॉर्ड की स्थिति देखी, दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने अलमारी खोलकर रिकॉर्ड की स्थिति देखी, दिए निर्देश

नर्मदापुरम। रेवेन्यू कोर्ट का सुचारू एवं नियमबद्ध तरीके से संचालन किया जाएं। निर्धारित तिथियों पर कोर्ट आयोजित करें। सभी प्रकार के प्रकरणों का गंभीरता से समय पर निराकरण सुनिश्चित करें। अनावश्यक प्रकरण लंबित न रहे। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सिवनीमालवा (Seoni malwa) में एसडीएम कार्यालय (SDM Office) के निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज सिवनी मालवा पहुंचकर यहां एसडीएम कार्यालय (SDM office), जनपद कार्यालय (district office) एवं नगर पालिका कार्यालय (Municipal Office) का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले क्रमवार एसडीएम कोर्ट , तहसीलदार कोर्ट एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण कर राजस्व एवं आपराधिक प्रकरणों की स्थिति देखी।

2 7

उन्होंने एसडीएम कोर्ट में क्लॉज 110 के फाइनल बाउंडओवर के प्रकरण व्यवस्थित ढंग से निराकरण न करने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सीआरपीसी में निहित प्रावधानों के तहत प्रकरणों निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार कोर्ट में भी लंबित आपराधिक प्रकरणों में समय पर संबंधित को उपस्थित होने का ऑर्डर कर प्रकरण का उचित निराकरण के निर्देश दिए।

जनपद एवं नगरपालिका में देखी कार्यालयीन व्यवस्था

एसडीएम कार्यालय (SDM office) के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने जनपद कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां जनपद सीईओ से विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर यहां सीएम हेल्प लाइन शाखा , स्थापना शाखा, राजस्व शाखा का निरीक्षण किए।

उन्होंने इन शाखाओं में अलमारी खोलकर रिकॉर्ड संधारण की स्थिति भी देखी। उन्होंने जनपद एवं नगरपालिका कार्यालय में व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने एवं कार्यालय आए आमजनों की समस्या को गंभीरता से सुन उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri singh) ने यहां नगरपालिका अध्यक्ष रितेश जैन (Municipal President Ritesh Jain) से भी सम सामयिक विषयों पर चर्चा की।

सुव्यवस्थित ढंग से की जाए मूंग खरीदी

कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) ने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि मूंग खरीदी केंद्रो का सतत निरीक्षण करें। सिवनी मालवा में सुव्यवस्थित ढंग से मूंग खरीदी कार्य संपन्न किया जाए
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिवनी मालवा अनिल जैन, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर , सीएमओ सिवनी मालवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!