- – पचमढ़ी अंतर्गत समस्त भूमियों का रिकॉर्ड अपडेट रखने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। जिले के तहसील कार्यालय पचमढ़ी का शनिवार को नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पचमढ़ी अंतर्गत भूमि संबंधी रिकार्ड्स की जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख रूप से नजूल अंतर्गत भूमि, केंट भूमि, साडा भूमि, लीज भूमि इत्यादि भूमि संबंधी रिकार्ड्स का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पचमढ़ी अंतर्गत समस्त भूमि संबंधी रिकॉर्ड को अपडेट रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पचमढ़ी में अतिक्रमण हटाने और पुनर्वास के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने एयर स्ट्रिप पचमढ़ी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एयरस्ट्रिप निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और शासन के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक करवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रविशंकर भवन के नवीनीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश पीआईयू के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, तहसीलदार वैभव बैरागी, सीईओ साडा रवि प्रकाश नायक, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग कैलाश गुर्धे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।