इटारसी। सहारा ग्रुप के निवेशकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर पीडि़त निवेशकों की पॉलिसियो के आकलन और सत्यापन के आदेश कलेक्टर नीरज सिंह ने एसडीओ इटारसी को दिए हैं। निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि 24, 25, 27 और 28 जनवरी को नायब तहसीलदार इटारसी द्वारा चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।
श्री साहू ने बताया कि सहारा मल्टी पर्पज को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड सहारा क्रेडिट को ऑपरेटीव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड के प्रस्तुत सूची अनुसार आवेदकों की पॉलिसी का सत्यापन पहचान पत्र के साथ होगा।
सहारा द्वारा राशि वापसी में व्यतिक्रम किए जाने पर इटारसी के करीब ढाई हजार निवेशकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एसडीओ मदन रघुवंंशी के आदेश पर नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ने कैंप हेतु इश्तहार जारी कर दिए हैं।