नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Shri Neeraj Kumar Singh) ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय (collectorate office) के तवाभवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अशोक का पौधा रोपा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री मनोज सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमति वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि अंकुर अभियान के तहत जिले में व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्य निरंतर जारी हैं।