---Advertisement---

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जनपद एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने कहा की 1 मई को प्राप्त आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

सभी सीईओ एवं सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि यह सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में कार्यालय भवन और सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित की जाए।

उन्होंने आवेदन के परिक्षण की कार्यवाही की भी समीक्षा की। कहा कि आवेदन परीक्षण की कार्यवाही पूरी सावधानी के साथ किया जाए। अपात्र होने आवेदनों के स्पष्ट कारण सहित जानकारी संधारित की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में गिरदावरी की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को गिरदावरी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपार्जन की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!