---Advertisement---

कलेक्टर ने बारदाना खुलवाकर अपग्रेड गेहूं की स्थिति देखी

By
On:
Follow Us

पिपरिया। शनिवार को कलेक्टर (Collector) पिपरिया (Pipariya) के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया, योजना में आधार लिंकिंग और डीबीटी इनेबल का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने श्री कृष्ण वेयर हाउस (Shri Krishna Ware House) समनापुर का भी निरीक्षण कर गेहूं अपग्रेडेशन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि टीम बढ़ाकर अपग्रेडेशन शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने अपग्रेडेशन के दौरान निकले खराब माल और बारदाने खुलवाकर अपग्रेड गेहूं की स्थिति भी देखी।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के भी सभी पात्र किसानों की लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग एवं ई केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat) के साथ तहसील पिपरिया के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर यहां आधार लिंकिंग एवं डीबीटी इनेबल कार्य की प्रगति देखी। सबसे पहले कलेक्टर श्री सिंह ग्राम मटकुली पहुंचे। उन्होंने ग्राम के डाकघर शाखा में डीबीटी इनेबल कार्य की जानकारी ली। साथ ही महिला हितग्राहियों से चर्चा भी की।

उन्होंने डीबीटी सक्रिय करने का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सीमारा, समनापुर और पनारी के ग्राम पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर लाडली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना में चयनित सभी पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का भी वितरण कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहारिया, तहसीलदार पिपरिया पूनम साहू, जनपद सीईओ पिपरिया सतीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!