कलेक्टर ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर दिए कार्रवाई के आदेश

कलेक्टर ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर दिए कार्रवाई के आदेश

होशंगाबाद। जिले में रेत के अवैध उत्खनन (Illegal sand quarrying) एवं परिवहन पर कठोर कार्रवाई की जाए एवं कार्रवाई निरंतर जारी रखें। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया है कि जिले में स्थापित सभी आठों जांच चैकियों पर राजस्व, खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम लगातार सघन मॉनिटरिंग करें तथा अवैध माइनिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के प्रकरणों में लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि गत दिवस रामगढ़ तहसील सिवनीमालवा में नाव के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक मोटर बोट जब्ती की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध माइनिंग पर प्रभावी रोकथाम के लिए नावों के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!