आजादी के 78 वर्ष बाद पहली बार चौका ग्राम में कलेक्टर पहुंची

Post by: Rohit Nage

Collector reached Chauka village for the first time after 78 years of independence.
Bachpan AHPS Itarsi
  • – गांव से मुख्य सड़क को जोडऩे वाली रोड की कनेक्टिविटी बढ़ाने के दिए निर्देश
  • – ग्राम में चौपाल लगाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि उपार्जन एवं सिंचाई की जानकारी ली

नर्मदापुरम। पिपरिया तहसील के ग्राम चौका में आज ग्रामीणों ने अपने बीच कलेक्टर सोनिया मीणा को पाया। आजादी के 78 वर्ष बीत चुके लेकिन आज तक ग्राम चौका में किसी भी कलेक्टर ने आमद नहीं दी थी। यह पहला अवसर था, जब ग्राम चौका में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्राम में चौपाल लगाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, उपार्जन की स्थिति जानी। राशन दुकान से मिलने वाले राशन की स्थिति आयुष्मान कार्ड वृद्धावस्था पेंशन प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन आदि की जानकारी ग्रामीणों से ली।

ग्राम चौका के ग्रामीणों ने कलेक्टर का स्वागत और अभिनंदन किया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार अपने गांव में कलेक्टर को देखा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्राम चौका के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शिक्षा की स्थिति अच्छी है। गांव के ही शिक्षक जमुना प्रसाद मेहरा शाला में पदस्थ हैं और यहीं रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं। कलेक्टर ने शिक्षक की सराहना की। कलेक्टर ने उपार्जन की स्थिति की जानकारी ली और ग्रामीणों ने बताया की राशन की दुकान नियमित रूप से खुल रही है, और सभी पात्रताधारी को पीडीएस का राशन प्राप्त हो रहा है। चौका गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक ही मुख्य समस्या है कि गांव को मुख्य सड़क से जोडऩे वाली सड़क बारिश और डोकरी खेड़ा जलाशय के ओवरफ्लो होने के कारण कट जाती है, जिससे गांव वासियों का संपर्क बाकी गांव से टूट जाता है। अगर रोड कनेक्टिविटी ठीक हो जाए तो उनके लिए बेहतर स्थिति होगी।

कलेक्टर ने तत्काल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य संपर्क सड़क को सर्वे और कार्य योजना में शामिल कर शासन को भेजा जाए। ग्राम चौपाल के दौरान 10 वर्षीय बालिका अंशिका पिता रमेश मेहरा ने कलेक्टर को बताया कि वह आगे पढ़ लिखकर पुलिस विभाग में जाना चाहती हैं। कलेक्टर ने बच्ची को प्रोत्साहित किया कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में आगे बढ़े और शुभकामनाएं दी। ग्राम चौपाल के दौरान पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया। विधायक ने सभी समस्याओं का यथाचित निराकरण करने का आश्वासन दिया।

चौका ग्राम के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मंगल भवन और मिनी आंगनवाड़ी की मांग की और कहा कि गांव में मांगलिक कार्य होते हैं, ऐसे में मंगल भवन की एवं बच्चों के लिए आंगनवाड़ी की सख्त आवश्यकता है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने चौका में ग्राम वासियों को बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान प्रारंभ है, इस अभियान के तहत अधिकारियों की टीम गांव में आकर विकास योजनाओं का, कार्यों का सर्वे कर नाम जोडऩे की कार्यवाही करेगी। उल्लेखनीय है कि ग्राम चौका की जनसंख्या लगभग 125 है, इस गांव में मात्र एक प्राथमिक शाला है और 25 से 30 परिवार निवास करते हैं। कलेक्टर ने ग्राम चौका में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होमस्टे बनाने की स्थिति का जायजा लिया।

error: Content is protected !!