रेत के मामले में कलेक्टर बोली, माइनिंग अधिकारी को देंगे निर्देश

Post by: Rohit Nage

राजेश शुक्ला, सोहागपुर। नगर में पहुंची कलेक्टर सोनिया मीना ने रेत के उत्खनन एवं कंपनी के नाम, नंबर के वगैर दी जा रही कथित रॉयल्टी पर्ची के संबंध में माइनिंग अधिकारी को निर्देश देने की बात कही है। दरअसल कलेक्टर विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की बैठक लेने तहसील कार्यालय पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया ने कलेक्टर को कथित रॉयल्टी पर्ची दिखाकर पूछा यह पर्ची अवैध रूप से काटी जा रही है जबकि जिला खनिज अधिकारी का कहना है विकासखंड के अंतर्गत कोई रॉयल्टी पर्ची जारी नहीं की गई है। तब कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा माइनिंग अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया जाएगा।

कहना न होगा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न छोटी नदियों से उठाई जा रही रेत के कारोबारियों और नर्मदा नदी की लीज वाली रेत की कंपनी के लोगों के बीच टकराव की स्थिति बन रही है। हालांकि दोनों पक्ष सही नहीं है, दोनों ओर की कार्यवाही वैध नहीं कही जा सकती है। विकासखंड की न तो नदियों की नीलामी हुई और न ही नदी की रेत पर शासन के अलावा अन्य पक्ष रॉयल्टी अथवा जुर्माने की कार्यवाही कर सकता है। उधर उपभोक्ता भी रेत के दाम बढऩे से परेशान है दरअसल नदियों की रेत पहले सस्ती मिल रही थी लेकिन जैसे ही कथित रायल्टी पर्ची काटी जाने लगी तब से नगर में 1400 रुपए में मिलने वाली रेत की ट्राली 3 हजार रुपए में मिल रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!