नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सहित जिले में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
आजादी का अमृत महोत्सव न सिर्फ देश की आजादी का उत्सव है बल्कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राण निछावर कर देने वाले वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों को याद करने का वर्ष भी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) अंतर्गत सभी से अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे की प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने का आग्रह भी किया।