कलेक्टर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर सिंह ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा/राज्य वन सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 25 जुलाई को जिले में निर्धारित 19 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे हुई।
कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र एसएनजी स्कूल व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद का निरीक्षण किया एवं उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम होशंगाबाद फरहीन खान, तहसीलदार निधि चौकसे (Tehsildar Nidhi Choksey) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा/राज्य वन सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में जिले में निर्धारित 19 केंद्रों पर 6717 में से 4854 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। पहली पारी में 1831 अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली मे 1863 अनुपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!