Collector inspected hospitals

Video: तीसरी लहर की आशंका के बीच कलेक्टर ने टटोली स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज

इटारसी। कलेक्टर और एसपी ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर्स और अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और जहां कमियां दिखीं, उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसी के अंतर्गत कलेक्टर और एसपी आज केसला ब्लॉक के कालाआखर, सुखतवा और इटारसी के सिविल अस्पताल भी पहुंचे। उन्होंने यहां भर्ती मेहरागांव के एक बुजुर्ग मरीज से हाल जाना और मिल रहे उपचार की जानकारी ली।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi,), विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA representative Bharat Verma), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary, Superintendent of Government Hospital), डॉ. विकास जैतपुरिया, तहसीलदार राजीव कहार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र मालवीय, नगर निरीक्षक रामस्नेह चौहान (city inspector ramsneh chauhan), नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी (Naib Tehsildar Deepti Choudhary) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

03 3

आक्सीजन प्लांट देखा
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) और एसपी गुरुकरण सिंह (SP Gurukaran Singh) ने आज यहां केसला ब्लॉक में वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया और इटारसी अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को देखा। कोविड-19 के नये वैरियंट मिलने और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच ऑक्सीजन प्लांट जल्द फंक्शन करे इसके लिए कवायद जारी है।

नयी बिल्डिंग को देखा
कलेक्टर और एसपी ने सिविल अस्पताल की नयी बिल्डिंग को भी देखा। अस्पताल के नवीन भवन, कोविड आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन वार्ड आदि वार्डो में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत अस्पताल में समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सीधे चर्चा कर उनका स्वास्थ्य जाना और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

02 3

होशंगाबाद अस्पताल भी पहुंचे थे
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह के साथ बुधवार को जिला अस्पताल होशंगाबाद पहुंचकर यहां 750 एलपीएम और 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन निर्माण की मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिले के समस्त पीएसए प्लांट्स की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए, जिससे आवश्यकता होने पर प्लांट से रोगियों को निर्बाध ऑक्सीजन दी जा सके। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पीयूष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेस, उप यंत्री स्वास्थ्य विभाग मयूरी जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आक्सीजन की शुद्धता जांचेंगे
सिविल सर्जन डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि 1 दिसंबर को सभी पीएसए प्लांट्स प्रात: 09 बजे से चालू किए हैं। प्रत्येक प्लांट 6 घंटे के लिए चालू रखा जाएगा। प्लांट चालू करने के पश्चात हर दो घंटे में ऑक्सीजन की शुद्धता रिकॉर्ड की जाएगी। प्लांट्स के ऑक्सीजन प्यूरिटी 93.3 प्रतिशत होना आवश्यक है। इससे कम प्योरिटी होने पर संबंधित प्लांट्स की उत्पादनकर्ता एजेंसी के सर्विस इंजीनियर से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

लीकेज चेक किये जाएं
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि प्लांट्स के आउटलेट से लेकर मैनिफोल्ड तक एवं मैनिफोल्ड से बेड्स तक की ऑक्सीजन पाइपलाइन में लीकेज तो नहीं हैं यह भी चेक किया जाएं। लीकेज की स्थिति में जिले के उपयंत्री, संभागीय अभियंता एवं संभागीय बायो मेडिकल इंजीनियर से समन्वय स्थापित कर तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ किया जाए।

इटारसी को दिया धन्यवाद
मीडिया से चर्चा में कलेक्टर ने इटारसी में शत प्रतिशत वैक्सीनेश होने पर नगर को धन्यवाद दिया और कहा कि अन्य सेंटर्स को इससे प्रेरणा लेकर कार्य करने को कहा जाएगा। उन्होंने बहुत जल्द यहां राज्य शासन के स्तर पर एमडी डॉक्टर की पदस्थापना के संकेत दिये। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से कोविड आईसीयू में एमडी मेडिसिन की पदस्थापना की प्रक्रिया चल रही है, जैसे ही किसी की नियुक्ति होती है, यहां भेज दिया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!