कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों का किया दौरा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले में हितग्राहीमूलक योजनाओं व विकास कार्यों का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पोषण आहार वितरण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएं, कोई भी पात्र हितग्राही पूरक पोषण आहार से वंचित ना हो। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने एसडीएम होशंगाबाद, तहसीलदार, सीईओ जनपद व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार 13 अगस्त को ब्लॉक होशंगाबाद के ग्राम कुलामड़ी, पथोड़़ी, पवारखेड़़ा एवं ब्लॉक बाबई के ग्राम जावली, आंचलखेड़ा आदि ग्रामों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों का जायजा लिया।

मूंग खरीदी प्रक्रिया का लिया जायजा
कृषक अपनी मूंग का विक्रय सुलभता तथा प्राथमिकता के आधार पर कर सके। बाजार दर एवं एमएसपी का किसी भी स्तर पर दुरुपयोग ना हो, इस उद्देश्य से पंजीकृत किसानों की सूची ग्राम पंचायतों में चस्पा की गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने इन गांवों में राजस्व, कृषि एवं जनपद के अमले द्वारा की गई उक्त कार्रवाई का भी निरीक्षण किया।

Collector visited 1
किसानों से की रूबरू चर्चा
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान किसान रमाशंकर, धनराज यादव, गजानन सिंह, शिव कुमार आदि कृषकों से चर्चा कर उनके मूंग उपज के रकबे, उपार्जित मूंग एवं उपार्जन के लिए शेष रकबे की भी जानकारी ली।

राजस्व प्रकरणों की ली जानकारी
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत भवन कुलामडी में ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनके नामांतरण, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने तथा उनका समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने ब्लॉक बाबई में उचित मूल्य दुकान आंचलखेड़ा का औचक निरीक्षण कर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को राशन का सुचारू रूप से वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार व खाद्य विभाग नियमित इन दुकानों का निरीक्षण करें।

ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम कुलामडी के कृषक गजानन सिंह यादव व अशोक चौधरी के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था न होने से उनके खेत में जलभराव की समस्या बतायी। आंचलखेड़ा में ग्रामीण मुकेश ने बिजली बिल भुगतान होने के पश्चात भी बिजली की सुचारू आपूर्ति न होने की समस्या बतायी। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग होशंगाबाद से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें बिजली संबंधी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, तहसीलदार आलोक पारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!