पिनकॉन ग्रुप के खिलाफ कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही

Post by: Rohit Nage

-सभी अचल संपत्तियों के क्रय-विक्रय एवं हस्तांतरण पर रोक
– बैंक खाते सीज, 1 हजार निवेशकों से 5.5 करोड़ की ठगी
इटारसी। पिनकॉन ग्रुप कोलकाता (Pincon Group Kolkata) द्वारा होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के निवेशकों से की गई ठगी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंग (Neeraj Kumar Singh) ने चार चिटफंड कंपनियों (Chit fund companies) के 930 निवेशकों की करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि वापसी सुनिश्चित करने हेतु कंपनी पिनकॉन ग्रुप की 13 संपत्तियों और 9 खातों को फ्रीज (Freeze) करने के आदेश दिए हैं।

निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू (Ramesh K Sahoo) ने बताया कि एलआरएन फाइनेंस (LRN Finance), एलआरएन प्रोड्यूसर (LRN Producer), उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Utkal Multi State Credit Cooperative Society) एवं ग्रीनेज फूड लिमिटेड (Greenage Food Limited) चिटफंड कंपनी ने मध्यप्रदेश में 14 ब्रांचों के माध्यम से करीब 80 करोड़ की राशि हड़पी है।
चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप का मास्टर माइंड (Master Mind) मनोरंजन राय (Manoranjan Rai) बताया जाता है, जिसने विनय सिंह (Vinay Singh) एवं हरि सिंह (Hari Singh) सहित कई सहयोगियों के माध्यम से अनेकों कंपनियों और सोसायटियों का निर्माण किया और पूरे देश में करीब 1000 करोड़ रुपए की ठगी की है। अधिक ब्याज और प्रोडक्ट (Product) देने का लालच देने वाले पिनकान ग्रुप ने कई कंपनियों और सोसाइटीओं के नाम बदले तथा एक कंपनी में जमा की गई राशि को दूसरी कंपनी में डायवर्जन कर राशि का दुरुपयोग किया है। वापसी की तारीख के पहले कंपनी कार्यालय बंद कर देती थी। श्री साहू ने कहा की मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत शिवानी चौधरी, संगीता राठौर, अतुल मालवी और आशीष पाल सहित 930 निवेशकों की ओर से प्रकरण पेश किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!