कलेक्टर के निर्देश : मूंग पंजीयन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी

कलेक्टर के निर्देश : मूंग पंजीयन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी

  • कलेक्टर श्री सिंह ने सिवनीमालवा और इटारसी में मूंग पंजीयन केंद्रो और राशन दुकानों का किया औचक निरीक्षण

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को सिवनीमालवा और इटारसी में मूंग पंजीयन केंद्रों और राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रो पर पंजीयन की स्थिति, खाद का भंडारण एवं वितरण तथा मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित किसानों से भी चर्चा कर मूंग पंजीयन में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं गई इसकी जानकारी ली।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी समिति प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मूंग पंजीयन में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। अगले 2 दिनों में पंजीयन में गति लाएं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूंग पंजीयन के अंतिम तिथि 31 मई तक सभी पात्र किसानों का पंजीयन किया जाना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि ग्राम झलाए और खपरिया में गिरदावरी संबंधी समस्या के कारण मूंग पंजीयन में समस्या आ रही है जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को उक्त ग्रामों की समस्या के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि समितियों से किसानों से खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। खाद वितरण में भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना मैं प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन कराया जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उचित मूल्य दुकान चौतलाय का भी निरीक्षण कर यहां राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए हितग्राहियों को राशन का भी व्यवस्थित ढंग से वितरण कराया जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित हितग्राही मोहन और उनके परिवार से भी चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली। मोहन की बेटी ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह राशन प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान पीओएस मशीन की भी जांच कर राशन प्रदाय रसीद और पात्रता पर्ची का मिलान किया।

इन केंद्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति बघवाड़ा, समिति खपरिया, सेवा सहकारी समिति चौतलाए, सेवा सहकारी समिति खपरिया एवं इटारसी में ग्राम जमानी, ग्राम गौचीतरोंदा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद किसान मनोहरी लाल काकोडिय़ा, महालही, मनोज लौवंशी, प्रजापति से भी चर्चा कर उनके मूंग पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम गौचीतरोंदा में मूंग पंजीयन एवं खाद्य वितरण में कम प्रगति पर नाराजी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक गौची तारोंदा को प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उप स्वास्थ्य केंद्र गौची तारोंदा का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ (JR Hedau), सीईओ जिला सहकारी बैंक आरएस भदौरिया (RS Bhadauria), उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा ( Shivam Mishra), तहसीलदार इटारसी भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: