इटारसी। बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के बाद जब बच्चे कालेज पहुंचे तो उनको प्रवेश प्रक्रिया जटिल न लगे, इस हेतु स्कूलों में जाकर बच्चों को कालेज में प्रवेश प्रक्रिया समझाई जा रही है। बच्चों को प्रवेश संबंधी हर जानकारी दी जा रही है। कालेज चलो अभियान के अंतर्गत कन्या महाविद्यालय के दल ने स्कूलों में जाकर प्रक्रिया बतायी।
उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन, भोपाल के आदेशानुसार, प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्राध्यापकों ने कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रवेश को बढ़ाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी देने एवं प्रदेश के सकल पंजीयन अनुपात के लक्ष्य को हासिल करने शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, अभिभावकों एवं छात्राओं से संपर्क किया। छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क, छात्रवृत्ति, पाठ्यक्रम संबंधी एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने कहा कि महाविद्यालय, उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन की बहुउद्देशीय योजना कॉलेज चलो अभियान के तहत छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित कर रहा है जिससे कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाए। संपर्क अभियान में विद्यालयों के प्राचार्य ने सत्र 2022-23 में पंजीकृत 12 वीं की छात्राओं की सूची मोबाइल नंबर सहित दी। प्राध्यापक डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, पूनम साहू, अमित कुमार, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा, प्रिया कलोसिया ने केंद्रीय विद्यालय-1 आयुध निर्माणी इटारसी, केंद्रीय विद्यालय-2 सीपीई इटारसी, शासकीय सीएम राइज स्कूल इटारसी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में संपर्क किया।