सुखतवा महाविद्यालय द्वारा चलाया गया कॉलेज चलो अभियान

Post by: Rohit Nage

College Chalo campaign launched by Sukhtava College

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के निर्देशन में कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा की टीम ने सीएम राइस स्कूल सुखतवा में स्कूल विजिट की।

स्कूल विजिट के दौरान महाविद्यालय के डॉ सतीश ठाकरे एवं श्रीमती संध्या उपाध्याय ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शासकीय योजनाएं, ई लाइब्रेरी, महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक, सुसज्जित लैब, स्मार्ट क्लास, विस्तृत खेल मैदान तथा खेल सामग्री के विषय में जानकारी प्रदान की तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ नवीन प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इसी के साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित रोजगार वर्कशॉप, विभिन्न प्रशिक्षण, शैक्षणिक तथा गैराशैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सहयोगात्मक योगदान रहा।

error: Content is protected !!