कॉलेज चलो अभियान : स्कूलों में जाकर कॉलेज में संचालित योजनाओं की जानकारी दी

Post by: Rohit Nage

College Chalo Campaign: Visited schools and gave information about the schemes run in colleges.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता के निर्देशन तथा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में ‘कॉलेज चलो अभियान’ के तहत आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी का कॉलेज के सहायक प्राध्यापकों ने भ्रमण किया। स्कूल के प्राचार्य से मिलकर 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूची मांगी तथा विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित शासन के विभिन्न योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, आवास, न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पाठ्यक्रम, कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं नए सत्र में ई प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अभियान में डॉ केआर कोशे एवं प्रतीश महालहा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किए। इस अभियान में विद्यालय के प्राचार्य नारायण चौधरी, कुमारी रंजिता धुर्वे एवं अन्य स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम को विस्तार से बताया।

इसी चरण के अंतर्गत टैगोर विद्या मंदिर इटारसी, गुरु नानक पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल, डीपी दुबे मेमोरियल हायर सैकंड्री स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सैकंड्री स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा, कुसुम मालपानी हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, जीनियस प्लेनेट हायर सैकंड्री स्कूल इटारसी, गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल इटारसी तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल पुरानी इटारसी में भी विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

error: Content is protected !!