महाविद्यालय के प्राध्यापक को किया सम्मानित

महाविद्यालय के प्राध्यापक को किया सम्मानित

इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. महाविद्यालय (Government MGMPG University), इटारसी के रसायनशास्त्र विभाग (Chemistry department) में लोक सेवा आयोग से चयनित नव नियुक्त प्राध्यापक डाॅ. बस्सा सत्यनारायना (Professor Dr. Bassa Satyanarayana) को ‘‘बेस्ट एकेडमिशियन अवार्ड’’ (Best academician award) वर्ष 2020 के लिए 20 दिसम्बर 2020 को प्रदान किया गया। यह पुरूस्कार ‘‘इंटरनेशनल जर्नल फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट रिसर्च’’ (Elsevier SSRN Award) के द्वारा प्रदान किया गया है। यह पुरूस्कार डाॅ. बस्सा सत्यनारायना के अकादमिक क्षेत्र में उनके द्वारा प्रकाशित शोघ पत्रों एवं पुस्तकों के आधार पर दिया गया है। उनके द्वारा लगभग 10 पुस्तकों एवं 08 अन्तर्राष्ट्रिय शोध पत्रों का प्रकाशन हो चुका है। वर्तमान में महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर रहते हुए विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के प्रति रूचि जाग्रत करने के साथ अध्यापन कार्य के प्रति समर्पित है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी (Principal Dr. Rakesh Tiwari) एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. एम.के.बडोले एवं डाॅ. पी.के. अग्रवाल ने बधाई देतु हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: