इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नर्मदापुरम का महाविद्यालयीन विद्यार्थी पथ संचलन 16 फरवरी को, दोपहर बाद 3 बजे से अटल पार्क गांधी मैदान के पास से निकाला जाएगा।
पथ संचालन में शामिल होने के लिए गणवेश सफेद शर्ट, संघ की फुल पेंट, बेल्ट, काली टोपी, मोजे, काले जूते एवं दंड रहेगा।