एमजीएम कालेज में दो दिवसीय युवा उत्सव का रंगारंग आगाज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज इटारसी (Government MGM College, Itarsi,) में दो दिवसीय युवा उत्सव (Yuva Utsav) में जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), प्राध्यापक डॉ. अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma), डॉ. रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar), छात्र नेता कुणाल सराठे (Kunal Sarathe) उपस्थित रहे। छात्रा रश्मि विश्वकर्मा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र डिग्री प्रदान करना नहीं है बल्कि युवाओं को संस्कारवान व विचारवान बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना भी है। छात्र-छात्राओं में संगीत, साहित्य, रंगमंच, चित्रकला एवं वास्तुकला आदि का आयोजन कर प्रतिभा को उचित सम्मान दिलाना भी है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों में नई उमंग, नया जोश भरने वाला है, जिससे प्रतिभाएं महाविद्यालय का नाम रोशन करेगी। युवा उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने दो दिवसीय उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दो दिवसों में 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार चौरे ने किया।

इस आयोजन में प्राध्यापक डॉ. बीआर खातरकर, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सुसन मनोहर, सुशीला बरवडे, डॉ. व्ही के कृष्णा, डॉ. कनकराज, डॉ. जेपी चौरे, डॉ. असुन्नता कुजूर, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. बस्सा सत्यनारायना, श्रुति, डॉ. एकता मालोनिया, योगेश गौर, डॉ. सौरभ नेमा, प्रिया मालवीय, डॉ. सौरभ पगारे, दीपिका मेहतो, सुषमा सागर, प्रिया मालवीय, दीक्षा पटेल, रंजीत मलैया, अंकिता पांडे, ज्योति चौहान, डॉ. मीनू शर्मा, डॉ.जिनेंद्र चौहान, भारती चौधरी, प्रदीप दीवान और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ये रहे परिणाम

लोक आदिवासी नृत्य में प्रियांशु एवं समूह प्रथम, शिवांगी गोहिया एवं समूह द्वितीय, सत्यम उईके एवं समूह तृतीय, शास्त्रीय नृत्य में सुहानी उपाध्याय प्रथम, वैष्णवी अग्रवाल द्वितीय एवं उदय सिंह चौहान तृतीय रहे। स्थल चित्रण में सुशी मेहतो प्रथम, मिनी दुबे द्वितीय एवं क्ले मॉडलिंग में रितिक दुबे प्रथम, कोलाज में पलक चौधरी, रंगोली में दीपिका दुबे प्रथम, उदय सिंह ने द्वितीय एवं कार्टूनिंग में मयूर चौधरी प्रथम, ताशु गौर द्वितीय, अभिमन्यु चौरे तृतीय रहे। पोस्टर निर्माण में इतिका दुबे प्रथम, विशाखा सैनी द्वितीय, सिमरन यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल वादन परकुशन में आयुष मालवीय प्रथम और एकलवादन नान परकुशन में भावेश मौर्य प्रथम रहे। सुगम गायन में आदित्य परसाई प्रथम, श्याम सोनी द्वितीय रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!