रेनबो स्कूल के वार्षिकात्सव में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से बिखेरे इंद्रधनुषी रंग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेनबो पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल न्यास कॉलोनी का वार्षिकोत्सव नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पीएसए इटारसी के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज, सकल जैन समाज इटारसी के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। स्टूडेंट्स एवं शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया।

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिन्हें अतिथियों और पालकों की काफी सराहना मिली। बच्चों ने बीहू नृत्य, हॉरर डांस, ड्रामा-यमराज का दरबार, नृत्य नाटिका-झांसी की रानी, आर्मी एक्ट, प्ले ग्रुप का कपल डांस, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला-नो प्लास्टिक बैग, कठपुतली नृत्य और कार्यक्रम के अंत में रेट्रो सांग पर तैयार 156 बच्चों की पैरोडी आदि रहे।

स्कूल प्रतिवेदन डायरेक्टर नीलेश जैन ने पढ़कर सुनाया। उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रदर्शन प्रिंसिपल श्रीमती गुंजन जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दीपक जैन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!