इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में वार्षिकोत्सव उमंग के द्वितीय दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा, नगरपालिका इटारसी की सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल, माता मंदिर हॉस्पिटल इटारसी की संचालिका श्रीमती सुनीता सिंह, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुति किया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कला, संस्कृति, परंपरा एवं संगीत का बोध कराते हैं। वार्षिकोत्सव के माध्यम से सुंदर स्केच बनता है जिससे विभिन्न प्रकार की कलाओं से ज्ञान का बीजारोपण होता है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के लिए शासन की मंशा के अनुरूप न केवल मंच उपलब्ध कराते हैं बल्कि उनको विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं के साथ सरोकार करने के काम भी करते हैं। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन कुछ सीखने और कुछ कर गुजर जाने का होता है।
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर खेल गतिविधियों का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास के नेतृत्व में हुए थे। वार्षिकोत्सव उमंग के द्वितीय दिवस सांस्कृतिक आयोजन में आज एकल गायन, समूह गायन, शास्त्रीय एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं वादन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एकल गायन में प्रथम तृप्ति बरगले, द्वितीय उदित दुबे एवं तृतीय आदित्य परसाई, समूह गायन में प्रथम तृप्ति बरगले समूह, द्वितीय मोहित मेहरा समूह ने प्राप्त किया। एकल नृत्य शास्त्रीय में छात्रा सुहानी उपाध्याय प्रथम, द्वितीय उदय सिंह चौहान और तृतीय स्थान छात्र श्याम सोनी ने प्राप्त किया।
समूह नृत्य में वर्षा वर्मा समूह एवं शिवांगी गोहिया समूह ने संयुक्त रूप से प्रथम, प्रियांशु बावरिया समूह ने द्वितीय, समूह गायन में मोहित मेहरा समूह ने प्रथम, तृप्ति बरगले समूह ने द्वितीय, वादन में प्रथम मोहित मेहरा, आयुष मालवीय द्वितीय एवं आदित्य दीक्षित तृतीय स्थान पर रहे। विशेष प्रस्तुतियों मेंप्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने अफसाना लिख रही हूं गीत, डॉ रश्मि तिवारी ने मन गाए ये तराना डॉ ओपी शर्मा ने कोई हमदम ना रहा एवं ज्योति दीवान ने मैं तो तुम संग नैन लड़ाके हार गई सजना का गायन किया एवं ज्योति दीवान ने ऊंची नीची है डागरिया पर नृत्य प्रस्तुति दी। संचालन मनीष कुमार चौरे एवं आभार प्रदर्शन डॉ संतोष अहिरवार ने किया।