इटारसी। शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुखतवा में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भाषण प्रतियोगिता से हुई। प्रतियोगिता में प्रथम शेख साइन, द्वितीय, तनु तृतीय मधु पवार पर रहे। निबंध प्रतियोगिता की में प्रथम सुरेंद्र, द्वितीय कन्हैया, तृतीय निकिता स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम-अंकित-मोहन, द्वितीय अंकित-भगवान, तृतीय शेख शाइन रहे। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम अनामी ग्रुप, द्वितीय कन्हैया, तृतीय तनु ग्रुप रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में एकल प्रथम रामकृष्ण ग्रुप, द्वितीय, साइन ग्रुप रहे। प्रथम मधु, द्वितीय आरती, रामकृष्ण, तृतीय सीमा रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य डॉ नीता राजपूत एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी डॉ सौरभ तिवारी ने दिया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इसके पश्चात मध्य प्रदेश गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।