इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में 74 वें गणतंत्र दिवस (Republic day) पर बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर शहर इटारसी की क्षत्रिय छीपा समाज की पदाधिकारी और समाजसेवी भारती पांडे, प्रतिभा नामदेव, सोनिया उज्जैनिया, अंजु गुजरानिया, सुनीता ठाकुर, स्कूल उप प्राचार्य मनीषा गिरोटिया विशेष रूप से उपस्थित थीं।
बच्चों ने आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया, साथ ही देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य के अतिरिक्त डॉक्टर्स की समाज में महत्वूर्ण भूमिका और भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित नृत्य नाटिकाओं को सभी उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहा। संचालन सिनी पांडे और ताशु जैन ने किया।