- – सभी टीमों को टी शर्ट वितरण, देशभक्ति के नारे के साथ खेल शुरु
- – उद्घाटन मैच में मप्र भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सदस्य पीयूष शर्मा मौजूद रहे
इटारसी। शहर के गांधी मैदान में आज रविवार से इटारसी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। मप्र भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सदस्य पीयूष शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, गोल्डी बैस, नीरज तिवारी, अरुण जायसवाल और टीमों की फ्रेंचाइजी के मालिक, संयोजक और वरिष्ठ क्रिकेटर जितेन्द्र ओझा, अनिल राठी, कुलभूषण मिश्रा, संजीव अग्रवाल दीपू, उद्घोषक राकेश पांडेय, धर्मेन्द्र रणसूरमा, राकेश दुबे, मनीष सेतपलानी, राजीव दुबे, अतुल राठौर, जित्तू राजपूत सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीनियर्स और रिलायबल के मध्य खेला गया। जीनियर्स ने टॉस जीता और रिलायबल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रिलायबल ने निर्धारित 8 ओवर्स में 67 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीनियर्स ने मैच जीत लिया। प्रथमेश पटेल मैन ऑफ द मैच रहे। अम्पायरिंग अतुल राठौर, हरीश हनोतिा ने की। कमेंट्री राकेश पांडेय और स्कोरिंग अयम दुबे और निखिल जोशी कर रहे हैं।








