सिंधी समाज की सराहनीय पहल, नहीं होगी प्री वेडिंग शूटिंग

Post by: Rohit Nage

नववर्ष मिलन में 11 सामाजिक हस्तियों का हुआ सम्मान
इटारसी।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज का नववर्ष मिलन समारोह एवं समाज की बैठक 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे से संत कंवरराम धर्मशाला सिंधु भवन में आयोजित की गई। नव वर्ष मिलन समारोह का शुभारंभ भगवान झूलेलाल के पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन आरती के पश्चात शुरू हुआ।

सामाजिक बैठक में आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सामाजिक बंधुओं के द्वारा पदाधिकारियों से चर्चा कर सर्वस मति से निर्णय लिए गए। नववर्ष मिलन समारोह में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, पार्षद कन्हैयालाल मिहानी, मोहन मोरवानी, संजय मिहानी, गोपाल सिद्धवानी, कन्हैया गुरयानी, टिफिन सेवा समिति, सिंधु विकास समिति, नरेश गंगलानी, सागर वलेचानी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा स्मृति चिह्न शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि पगड़ी रस्म का समय पूर्व अनुसार शाम पांच बजे ही रहेगा।

बैठक में प्री वेडिंग शूटिंग पर रोक लगाई गई, जिसके चलते प्रति शूट पर होने वाले हजारों रुपए के अतिरिक्त व्यय पर लगाम लग सकेगी। इस अवसर पर अर्जुनदास नवलानी को पूज्य पंचायत सिंधी समाज का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!