तीसरी लहर दहलीज पर, प्रशासन चौकन्ना

तीसरी लहर दहलीज पर, प्रशासन चौकन्ना
तीसरी लहर

कमिश्रर और कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

होशंगाबाद। कोरोना की तीसरी लहर दहलीज पर है और प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। अस्पतालों में व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। आज कमिश्नर मालसिंह (Commissioner Malsingh) और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कोरोना दोनों अधिकारियों ने अस्पताल के वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानो पर व्यवस्था पूरी तरह से ठीक पाई गई। कमिश्रर ने इस दौरान कहा कि कोरोना बीमारी के दौरान प्राइवेट नर्सिंग होम मरीजों से ज्यादा पैसे ना वसूले इसके लिए टीम कागठन होगा।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम वंदना जाट (SDM Vandana Jat), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोसेज (Health Officer Dr Pradeep Moses), सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश दहलवार (Civil Surgeon Dr Dinesh Dahalwar) सहित अस्पताल स्टाफ रहा मौजूद।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!