- लाडली बहना योजना में सभी पात्र महिलाओं के आधार लिंकिंग एवं डीबीटी सक्रिय शीघ्र किए जाने के दिए निर्देश
- कमिश्नर श्री शुक्ला ने अमृत सरोवर एवं सीएम राइज स्कूल के कार्यों का भी किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। कमिश्नर (Commissioner) नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) श्रीमन् शुक्ला (Shriman Shukla) ने शुक्रवार को बनखेड़ी (Bankhedi) एवं पिपरिया ( Pipariya) के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री सीएम राइज स्कूल सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम राइज स्कूल बनखेड़ी के भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों और संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्धारित मानकों के अनुरूप भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया कि स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कमिश्नर ने बनखेड़ी के ग्राम सुरेला रणधीर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में चयनित महिलाओं को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया। इस दौरान ग्राम में अमृत सरोवर के कार्यों की गुणवत्ता भी देखी।
जनपद पंचायत कार्यालय बनखेड़ी और इसके बाद जनपद कार्यालय पिपरिया में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना में महिलाओं के आधार लिंकिंग एवं डीबीटी सक्रिय करने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बनखेड़ी एवं पिपरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में साफ-सफाई सहित अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाए।
श्री शुक्ला ने पिपरिया के ग्राम हथवास में गौशाला का भी निरीक्षण किया और गौशाला के सुव्यवस्थित संचालन के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त नर्मदापुरम जीसी दोहर, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एचके शर्मा, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री बानिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुबेर सिंह मिर्धा, तहसीलदार बनखेड़ी नवल किशोर कटारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।