होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह भयडिया (Commissioner Malsingh Bhayadia) ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं सहित कृषि विभाग, जनसंपर्क विभाग, नगरीय प्रशासन आदि विभागों का निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अंजलि जोसेफ, संयुक्त आयुक्त जेसी दोहर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।