
कमिश्नर ने किया सिवनी मालवा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सिवनी मालवा। नर्मदापुरम संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला ने विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है जिसमें 18 एवं 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं को प्राथमिकता से मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं।
संभागायुक्त ने मतदान केंद्र 178 बघवाड़ा एवं 179 के अलावा शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र 77, मतदान केंद्र 79, मतदान केंद्र 86, मतदान केंद्र 87 तथा मतदान केंद्र 89 का निरीक्षण किया। सभी मतदान केंद्रों पर संभाग आयुक्त द्वारा बीएलओ से दावे आपत्ति के विषय में तथा नवीन मतदाताओं के नाम जोडऩे के संबंध में विस्तार पूर्वक पूछा। जेंडर रेशों के बारे में भी पूछा, बीएलओ से परिचय पत्र के बारे में भी जानकारी दी।
बीएलओ ने बताया कि परिचय पत्र पहले बनाए थे, संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि बीएलओ के परिचय पत्र तत्काल बनाए जाएं। निरीक्षण के समय अनिल कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना जाट, दुर्गेश भूमरकर सीईओ जनपद पंचायत, प्रमेश जैन, ललित सोनी नायब तहसीलदार, जिला निर्वाचन प्रभारी कैलाश दुबे, बीएलओ कमलेश दुबे, अजय राठौर, जीसी सिंघाडिय़ा, राजेश खत्री, नारायण रघुवंशी, सविता झरानिया, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी सेक्टर सुपरवाइजर अमर सिंह उईके आदि उपस्थित थे।